वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। रेलवे प्रशासन ने कैंट स्टेशन पर गाड़ियों का दबाव कम करने के मकसद से यहां से बनकर चलने वाली बेगमपुरा और बरेली एक्सप्रेस के मार्ग में विस्तार करने की योजना बनाई है। प्रस्तावित योजना के अनुसार वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12237-38) बलिया स्टेशन से सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी। दोपहर 12.30 बजे कैंट स्टेशन पर ट्रेन का आगमन होगा। इसी तरह वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-14235-36) गाजीपुर सिटी स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होगी। रात 10.55 बजे कैंट स्टेशन आएगी। इसके अलावा बलिया-एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11071-72) को छपरा स्टेशन तक विस्तार देने की योजना है। इस बाबत रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड भेज दिया है। बोर्ड से निर्णय लेने बाद ही इसे लागू किया जाएगा।...