सासाराम, अगस्त 4 -- डेहरी, एक संवाददाता। बलिया से डेहरी ऑन सोन तक रेल संपर्क की लगभग 20 वर्ष पुरानी मांग अब साकार होने की दिशा में अग्रसर है। बलिया-डेहरी रेललाइन निर्माण संघर्ष समिति द्वारा बीते दो दशकों से की जा रही इस महत्वपूर्ण मांग पर अब केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्तावित रेललाइन बलिया-डुमरांव-बिक्रमगंज-डेहरी ऑन सोन के निर्माण की संभावना को लेकर संबंधित निदेशालय को जांच के निर्देश दे दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...