बक्सर, जून 25 -- डुमरांव। बलिया, डुमरांव-डिहरी रेलवे लाइन निर्माण के लिये दशकों से इसकी मांग की जा रही है। इसकी मांग करने वाली संघर्ष समिति ने दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मिल निर्माण के लिये ज्ञापन सौंप था। इसी कड़ी में समिति के सचिव उमेश गुप्ता की अगुआयी में इसके सदस्यों ने बुधवार को बलिया के सांसद सनातन पांडेय मिल अपने मांग पत्र को उन्हें सौंपा। सांसद ने उस मांग पत्र को पढ़ उसे अग्रेत्तर कार्रवाई करने का विशवास दिलाया। समिति के सदस्यों में अरविंद कुमार, विमलेश कुमार, कमलेश कुमार, मोहन जायसवाल, भरत सोनार, धीरज शर्मा, उमाशंकर पाठक, कांग्रेस कमिटी बलिया सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...