बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। अब आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। चोरों शहर के एक चौकी इंचार्ज की बुलेट पर हाथ साफ कर दिया है। इस घटना के बाद से महकमे में खलबली मची हुई है। फिलहाल गाड़ी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। शहर की पुलिस चौकी सतनी सराय के इंचार्ज आनंद मोहन उपाध्याय बिचलाघाट (रिंग बंधा) पर दीपक चौरसिया के मकान में किराए पर रहतें हैं। रोज की तरह वह बाइक से कमरे पर पहुंचे और गाड़ी चाहरदीवारी के अंदर खड़ा कर दिया। अगले दिन सुबह मोटरसाइकिल गायब थी। पहले तो खोजबीन की गयी और मामला दबाने का भी प्रयास किया गया। हालांकि जब चोरी गयी गाड़ी का सुराग नहीं लग सका तो चौकी इंचार्ज ने नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...