बेगुसराय, जून 14 -- मटिहानी, एक संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 45 छोटी एघु के आक्रोशित ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पानगाछी ढाला के पास करीब दो घंटे तक बेगूसराय-मटिहानी सड़क को जाम कर दिया, प्रदर्शन में शामिल मुकेश कुमार सिंह, हरेराम सिंह, दिनेश सिंह, मुरारी सिंह, कन्हैया कुमार आदि ने बताया कि छोटी एघु मुहल्ला नगर निगम क्षेत्र में पड़ता है। पूर्व के दिनों यहां बेगूसराय शहरी फीडर संख्या एक से विद्युत की आपूर्ति होती थी। शहरी फीडर से उनलोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिल रही थी लेकिन बिजली कंपनी के कर्मियों की मनमानी के कारण वार्ड नंबर 45 के उपभोक्ताओं को मटिहानी के फीडर से जोड़ दिया गया है। अब मटिहानी फीडर से उन्हें सही तरीके से बिजली नहीं मिल रही है। आए दिन लगातार तीन से चार घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। अगर ब...