देवरिया, जून 2 -- लार(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। यूपी पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित कानपुर की एक युवती ने शनिवार की रात लार थाना क्षेत्र स्थित चौमुखा गांव में मौसी के घर बाथरूम में गले में फंदा लगाकर कुंडी से लटक गई। उसकी बड़ी बहन ने लोगों के सहयोग से उसे नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बलिया जिले के बांसडीह के मूल निवासी जयप्रकाश सोनी कानपुर के घाटमपुर में कुछ वर्ष पहले जाकर बस गए। उनकी दो बेटियां लबली (21) व बबली (18) का उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर पिछले दिनों चयन हो गया था। दोनों बहनों का 17 जून से प्रशिक्षण शुरू होने वाला था। ट्रेनिंग में जाने से पहले दोनों बहनें दो दिन पूर्व बलिया जिले में स्थित अपनी नानी के घर घूमने गई थीं। शनिवार की सुबह दोनों अपने थाना क्षेत्र स्थित चौमुखा गां...