मऊ, अगस्त 19 -- मऊ। शहर में बलिया मोड़ पर यात्रियों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब की ओर से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है। लेकिन यह प्रतीक्षालय अतिक्रमण की जद में आ चुका है। जिससे इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। आस पास ठेले पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए जाने से स्थानीय लोगों में रोष का माहौल है। शहर क्षेत्र में स्थित बलिया मोड़ काफी व्यस्त इलाका में शामिल है। यहां से प्रतिदिन गोरखपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी के लिए रोडवेज बसें या अन्य प्राइवेट वाहन गुजरते हैं। इसके साथ ही कम दूरी की छोटी गाड़ियों का भी यहां ठहराव होता है। इसलिए यहां यात्रियों की संख्या भी काफी देखने को मिलती है। इन्हीं यात्रियों की सुविधा के लिए रोटरी क्लब उठने बैठने के लिए यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण कराया था। जिससे यात्रियों को वाहनों के इंतजार करने के ...