मऊ, मई 14 -- मऊ, संवाददाता। बलिया जिले के भीमपुरा थानान्तर्गत ग्राम पंचायत बरवां रत्ती पट्टी के गौजा नेवादा में कुछ दिनों पूर्व हुई हर्ष फायरिंग मामले में जेल में निरुद्ध सफाईकर्मी को बिना किसी सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। हर्ष फायरिंग का आरोपित सफाईकर्मी 5 मई से लगातार बिना किसी सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। जिला पंचायत राज अधिकारी की कार्रवाई से सफाई कर्मियों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि 4 मई की रात को भीमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में बारात गई हुई थी। शादी समारोह के दौरान ही अचानक हर्ष फायरिंग हो गई थी। जिला पंचायत राज अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मामले में कोपागंज ब्लाक के मुहम्मदपुर बाबूपुर ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी शिवशंकर राव को पुलिस ने गि...