बलिया, सितम्बर 15 -- एनडीए के सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए। सोमवार को वे एक कार्यक्रम में शामिल होने बलिया जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक गाय से टकरा गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस हादसे में मंत्री संजय निषाद बाल-बाल बच गए। रसड़ा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार शाम को बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे मत्स्य मंत्री संजय निषाद जिला मुख्यालय से रसड़ा कस्बे में आयोजित दल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी फेफना-रसड़ा मार्ग पर राम नगर गांव के समीप उनका वाहन एक गाय से टकरा गया। एसएचओ ने बताया कि दुर्घटना के समय मंत्री सहित चार लोग वाहन में सवार थे। दुर्घटना में मंत्री के वाहन का बायां हि...