बलिया, दिसम्बर 1 -- शहर से सटे बहादुरपुर हनुमान मंदिर के पास हादसा आवास विकास कॉलोनी से घर लौट रहे थे रवि प्रकाश बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर शहर के बहादुरपुर हनुमान मंदिर के पास रविवार को मध्य रात्रि के बाद करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क किनारे टाइल्स की दुकान में घुस गयी। भीषण हादसा में कार सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर कालोनी निवासी 30 वर्षीय रवि प्रकाश दीक्षित अपने मित्र कालोनी निवासी 29 वर्षीय सुधाकर के साथ नगर के ही आवास विकास कालोनी से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। देर रात ढाई बजे कार चला रहे रवि ने अचानक सामने आए किसी जानवर को बचाने के लिए कार को मोड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार कार पर से उनका नियंत्रण हट गया। बेकाबू कार सड़क किनारे टायल्स की दुकान म...