बेगुसराय, मई 11 -- बलिया। सात वर्षीया बच्ची के साथ गलत व्यवहार को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार शाम स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस भवन के पीछे जनरेटर चलाकर बाजार में लाइन सप्लाई देने वाले नूरजमापुर निवासी सुधीर पासवान पर उक्त के साथ दुराचार करने का आरोप लगाकर पीड़ित के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस के द्वारा आरोपित सुधीर पासवान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...