बलिया, अक्टूबर 24 -- यूपी के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों के बीच जातीय संघर्ष हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस झड़प में दोनों ओर से 22 लोग घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 22 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर 10 को हिरासत में ले लिया। वहीं, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जातीय संघर्ष का ये मामला रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार देर रात यादव और बिंद जाति से जुड़े दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान लाठी-डंडा और लोहे के छड़ से हमला किया गया, जिसमें एक पक्ष के सुनील यादव और कमलेश यादव तथा दूसरे पक्ष के धनंजय, लाल बाबू प्रसाद, कपिल देव, रवीन्द्र, और मंटू बिंद घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को अस्पताल ल...