बेगुसराय, मार्च 5 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर पंचायत से बलिया नगर परिषद में अपग्रेड हो चुका है। लेकिन समस्याओं का अंबार आज भी जस की तस है। बलिया में मुख्य बाजार से लेकर टोला मोहल्ले तक में जल निकासी के लिए मास्टर प्लान बनाने की जरूरत है। स्थानीय बलिया बाजार में एक तरफ नाला का निर्माण किया जा रहा है। वहीं कई स्थानों पर तो नाला निर्माण के दौरान गुणवत्ता के साथ-साथ मापदंडों का भी ख्याल नहीं रखा जाता है। इसके कारण आने वाले समय में जल निकासी की परेशानियां सामने आ सकती हैं। कहीं सड़क से ऊंचा नाला तो कहीं नालियों के टूटे हुए ढक्कन तो कहीं जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं। यह स्थिति जलनिकासी में बाधक बन रही है। ऐसा ही हाल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित पंचायत भवन के समीप का है। बरसात में तो बाढ़ जैसी स्थिति बनी ही रहती है। अन्य दिनों...