बलिया, अक्टूबर 1 -- बलिया/रसड़ा, संवाददाता। शहर के रामलीला मैदान स्थित लीला मंच पर शुभनगर रामलीला कमेटी के बैनर तले लीला मंचन कर रहे आदर्श रामलीला कमेटी मिथिला के कलाकारों ने सोमवार की रात अंगद-रावण संवाद की सजीव लीला प्रस्तुत किया। दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की खूब सराहना की। शुभारंभ ठाकुरजी की आरती से हुआ। कलाकारों में बिटूटू झा, कमल झा, भोला झा, रामवृक्ष झा, विजय झा, किशुन झा, जितेन्द्र झा आदि ने किया। रसड़ा हिसं के अनुसार छोटी काशी के नाम से मशहूर ऐतिहासिक रामलीला के 10वें दिन मंगलवार को रामलीला मैदान में रावण द्वारा कुंभकरण को जगाने, श्रीराम द्वारा कुंभकरण का वध तथा हनुमान द्वारा अहिरावण वध की सजीव लीला कलाकारों ने प्रस्तुत किया। लीला को देखने के लिए देर शाम तक काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही। लीला में मेघनाद के वध के बाद र...