कटिहार, मई 11 -- सालमारी। बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक मीनापुर में शुक्रवार की रात बलिया बेलौन पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक यामाहा बाइक से 8.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की है।पुलिस ने इस मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि गश्ती और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी। तलाशी लेने पर बाइक से 8.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अमित एवं अनुज कुमार के रूप में हुई है। दोनों पूर्णिया जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र निवासी हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि ये युवक शराब को अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे।पुलिस ...