कटिहार, जून 10 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना प्रांगण में रविवार को थाना अध्यक्ष दिलशाद खान, बीडीओ मुशीद अंसारी की उपस्थिति में अलग अलग 20 कांडों से 174 लीटर देशी, 594.755 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की कुल 768.755 लीटर देशी, विदेशी शराब को नष्ट किया गया। पूर्ण शराब बंदी कानून का सख्ती से पालन करते हुए बलिया बेलौन पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच एवं गश्ती के दौरान बरामद शराब का विनष्टीकरण गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया गया। इसकी वीडियोग्राफी की गयी। मौके पर पंचायत प्रतिनिधि सहित थाना के सिपाही एवं चौकीदार उपस्थित थे। शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विनष्टीकरण किया जाता है। शराब विनष्टीकरण करने की सूचना वरीय पदाधि...