कटिहार, सितम्बर 25 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन थाना पुलिस के द्वारा गश्ती के दौरान मीनापुर फुटानी चौक के पास शक के आधार पर टोटो की तलाशी लेने पर टोटो से शराब बरामद होने पर टोटो को अपने कब्जे में लेते हुए तस्कर को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया की लगातार गश्ती वाहन क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। कहीं भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति मिलने पर उसकी जांच की जा रही है। वाहन जांच अभियान एवं गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर रहा हैं। बुधवार को टोटो की तलाशी लेने पर 25.875 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ कर न्यायिक प्रक्रिया के कटिहार न्यायालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपना नाम पूरण सिंह, बेगना कटिहार का रहने वाला बताया है। यह पश्...