कटिहार, नवम्बर 30 -- सालमारी, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार बलिया बेलौन थाना परिसर के पास शनिवार को बीडीओ प्रेम कुमार, थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन की मौजूदगी में जब्त की गई। शराब का विधि विधान के तहत विनष्टीकरण किया गया। पिछले कई दिनों में शराब तस्करी के खिलाफ चलाये गये। विशेष अभियान के दौरान कुल 13 अलग-अलग मामलों में देसी और विदेशी शराब ज़ब्त की गई थी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच की गई। थानाध्यक्ष ने बताया की 1758 लीटर विदेशी शराब, 175 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया है। जिसकी बाजार कीमत लाखों में आंकी जा रही है। कदवा बीडीओ प्रेम कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। गांव-गांव में शराब तस्करों और अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है और आगे भी यह अभियान...