कटिहार, नवम्बर 24 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। कांड संख्या 175/25 में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और एक महिला को 10 लीटर देसी शराब सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि पुलिस अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...