कटिहार, नवम्बर 6 -- सालमारी, एक संवाददाता बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बेनी जलालपुर पंचायत के वार्ड नौ मुकर्री कमालपुर गांव में मंगलवार के रात में अचानक आग लगने से तीन परिवारों का घर जलकर राख हो गया। अग्नि कांड में मेमया खातुन, अशरफी खातुन, घुशया खातुन का आवासीय घर सहित गोहास घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। अग्नि पीड़ितों ने बताया की आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घर आग के चपेट में आ गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित सभी सामान जल कर राख हो गया है। पीड़ितों ने बताया की संभवतः बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। आग लगने की सूचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि नाहिद आलम घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आकंलन कर पीड़ित परिवार को दिलासा दिलाया। उन्होंने बताया की तीन परिवारों का सब...