मऊ, अगस्त 19 -- पहसा। राष्ट्रीय जनजागरण परिषद के तत्वधान में 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में क्षेत्र के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए जुलूस की शक्ल में स्मारक पर पहुंचकर सेनानियों को नमन किया। बच्चों ने राष्ट्रवादी कार्यक्रमों के माध्यम से गीत नाटक और एकांकी प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अविस्मरणीय क्षण को जीवंत कर दिया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक स्थल पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों का जुलूस सुबह दस बजे से पहुंचना शुरु हुआ जो तीन बजे तक चलता रहा। बच्चों के साथ राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के तत्वधान में होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, क्षेत्र के गणमान्य लोगों समेत बड़ी संख्या म...