बलिया, अक्टूबर 13 -- बांसडीह (बलिया)। देहात में साहित्य-संगीत की अलख जगाने के उद्देश्य से बांसडीह के मिश्रवलिया, मैरीटार चौराहा के पास फोक फेस्टिवल का आयोजन रविवार की रात हुआ। इसमें भोजपुरी माटी के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को खूब झुमाया। मुख्य अतिथि पंडित राम प्रकाश मिश्र तथा विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त साहित्यकार मनोज भावुक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तीन सत्रों में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह, साहित्यिक सत्र और अंतत में सांस्कृतिक सत्र हुआ। साहित्यिक सत्र में पवन अर्पित, हृदयानंद विशाल और मनोज भावुक का सम्मोहक काव्य-पाठ हुआ। इसका संचालन मुक्तेश्वर परासर ने किया। सांस्कृतिक सत्र में रिंकी पांडेय, शिखा गुप्ता, शाम्भवी उप...