बलिया, अक्टूबर 27 -- बलिया, संवाददाता। शहर के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही बलिया प्रीमियर लीग (अंडर 23) में रविवार को दूसरा मुकाबला रसड़ा और बेल्थरारोड के बीच हुआ। इसमें रसड़ा ने बेल्थरारोड को 144 रनों से पराजित किया। खेल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मंडलीय क्रीड़ा सचिव, विद्यालयी खेल दिनेश कुमार सिंह ने तथा बातौर विशिष्ट अतिथि द इन्विक्स स्कूल भगवानपुर की डायरेक्टर सोनिया सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में टॉस जीतकर रसड़ा ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 212 रनों का स्कोर खड़ा किया। रसड़ा की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत ने 12 रन, आकाश भारद्वाज ने 55 रन मोहम्मद आरिफ ने 35 रन बनाया। जबाब में उतरी बिल्थरारोड की पूरी टीम महज 68 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह रसड़ा ने बेल्थरार...