मुंगेर, नवम्बर 30 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की बलिया पंचायत में रविवार को ठंड से बचाव के लिए 600 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। इस सामाजिक पहल का नेतृत्व पैक्स अध्यक्ष मिथिलेश झा उर्फ मुन्ना बाबा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तारापुर जदयू नेता इं रोहित चौधरी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बलिया पंचायत की मुखिया सारिका सिंह मौजूद थीं। मौके पर, पैक्स अध्यक्ष श्री झा ने बताया कि, ठंड का प्रकोप बढ़ने पर गरीब एवं असहाय परिवार सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया है। उन्होंने कहा, समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना हम सभी का दायित्व है। पहल की मुख्य अतिथि एवं मुखिया ने की सराहना: मुख्य अतिथि इंजीनियर रोहित चौधरी ने जरूरतमंदों के प्रति पैक...