बेगुसराय, अप्रैल 26 -- बलिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस और जिला आसूचना इकाई के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को एक टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के लखमिनियां निवासी रामेश्वर यादव उर्फ फौजदार यादव का पुत्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिस पर साहेबपुर कमाल थाना में हत्या एवं बलिया थाना में आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी कुमार यादव अपना घर लखमिनियां पहुंचा हुआ है। सूचना अनुसार बलिया थाने की पुलिस एवं जिला आसूचना इकाई पुलिस टीम को भेजा गया। पुलिस को देख वो भागने का प्रयास किया। जिसे खदेर कर पुलिस बल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने अपना नाम लखमिनियां निवासी कुमार यादव बताया। उक्त अपराधी की गि...