जौनपुर, फरवरी 3 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव के एफसीआई गोदाम के समीप नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पर रविवार की शाम एक अधेड़ का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती निवासी 50 वर्षीय इसराइल पुत्र सहादत घर से घूमने के लिए निकला था। रविवार की शाम एफसीआई गोदाम के समीप बन रहे नवनिर्मित रेलवे ट्रैक पोल संख्या 97/35 व 97/36 के मध्य इसराइल का शव पाया गया। राम किशुन मेठ ने तकरीबन पांच बजे कंट्रोल को सूचना दिया। सूचना के करीब दो घंटे बाद जीआरपी ने शव लेने से इनकार करते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिवार को सूचना द...