महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया गांव एवं पिपरा कल्याण गांव के बीच स्थित बलिया नाला का बंधा अत्यधिक पानी के दबाव के कारण अचानक टूट गया। इससे सिन्दुरिया, परसामीर, सोनवल व पिपरा कल्याण गांव के किसानों का लगभग 150 एकड़ खेत जलमग्न हो गया। खेत जलमग्न होने से धान की फसल इस कदर डूब गई कि किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। किसानों ने अपने खेत में रोपाई भी कर दी है। किसानों का कहना है कि संबंधित विभाग को जानकारी देने के बाद भी बलिया नाला का बांध ऊंचा नहीं किया गया। क्षेत्र के परसामीर में मुंडेरा नहर से बलिया नाला में पानी की सप्लाई दी गई है। इससे क्षेत्र के परसामीर, सिन्दुरिया, पिपरा कल्याण, सोनवल, लेदवा, पतरेगवां, रामपुरमीर, बौलिया राजा, मुंडेरा कला सहित दर्जनों गांव के किसान अपनी फसलों की सिंचाई करते हैं। धान की सिंचा...