बेगुसराय, अक्टूबर 31 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई के नाम पर प्रत्येक माह लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नगरवासियों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण कई ऐसे वार्ड एवं मोहल्ले हैं जहां कचरे का अंबार पड़ा हुआ है। महापर्व छठ बीते तीन दिन हो जाने के बावजूद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 7 स्थित कांग्रेस भवन के पीछे वाली गली के रास्ते में सड़े हुए फल एवं कचरे का अंबार लगा है। सड़े हुए फल से दुर्गंध भी आने लगी है जिससे मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। मोहल्ले वासी बताते हैं कि नगर परिषद के द्वारा साफ सफाई पर लाखों खर्च किये जाते हैं। इसके बावजूद संवेदक द्वारा गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई नहीं किये जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लोगों ने बताया कि कांग्रे...