बक्सर, जुलाई 7 -- परियोजना को प्रारंभ कराने के लिए जदयू नेत्री ने सौंपा मांगपत्र उत्तर प्रदेश के साथ बिहार व झारखंड के लोगों को होगा फायदा फोटो संख्या- बक्सर, निज प्रतिनिधि। जदयू की वरिष्ठ नेत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने सोमवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बलिया-डुमरांव-डेहरी रेल संघर्ष समिति के पदाधिकारी उमेश गुप्ता रौनियार द्वारा एक मांग पत्र सौंपा गया था, जिसके आलोक में सोमवार को पार्टी के सांसद सह संसदीय दल के नेता संजय कुमार झा से मुलाकात कर मांग किया कि बलिया से भाया डुमरांव व विक्रमगंज होते हुए डेहरी आन सोन तक रेल पथ का निर्माण होने से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। मांग पत्र के आलोक में संजय कुमार झी ने आश्वासन दिया कि वो इस सिलसिले में रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर इस रेल मार्ग के निर्माण कराने की म...