बक्सर, सितम्बर 21 -- बैठक जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ को समिति ने ज्ञापन सौंपा बैठक में यह निर्णय लिया कि जुड़ने वाले गांव को जागरूक किया जाएगा फोटो संख्या- 12, कैप्सन- रविवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह कुशवाहा को मांग पत्र देते रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य। डुमरांव, निज संवाददाता। बलिया-डिहरी रेल लाइन कल्याण समिति की रविवार को एक निजी स्कूल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों का कहना था कि इसकी लड़ाई डेढ़ दशक से लड़ी जा रही है, लेकिन इस पर रेल मंत्रालय द्वारा कोई पहल नहीं की गई। वहीं अन्य कई रेल लाइन के निर्माण के लिये रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दिखा दी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता व संचालन कर रहे समिति के संस्थापक संयोजक उमेश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग...