लखनऊ, अगस्त 25 -- पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने बलिया की घटना में शामिल अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग की है। इससे पहले संगठन से जुड़े दलित और पिछड़ा वर्ग के अभियंताओं ने घटना के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम किया। सोमवार शाम को फील्ड हॉस्टल में हुई संगठन की बैठक में बलिया की घटना के साथ ही दलित अभियंताओं की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई। संगठन के अध्यक्ष आरपी केन ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन दलित अभियंताओं को निशाना बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई पर आमादा है। तमाम अभियंता अपने ऊपर हुई कार्रवाई के खिलाफ उच्च न्यायालय से आदेश तक लाए, लेकिन इसके बाद भी उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है। उनके मामलों में प्रबंधन फैसला नहीं ले रहा। बलिया मामले में भले ही स्थानीय भाजपा नेता की गिरफ्तारी हो गई है, लेकिन उसके साथी अब भी खुले घूम रहे हैं, जो इस घटना म...