वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बलिया के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में वाराणसी ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रकरण एक और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया। गड़वार ब्लॉक में 61 लाख रुपये के गबन के मामले में फेफना के भीखमपुर गांव से तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार को उसके आवास से ही गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से साल 2002 से 2005 के बीच बलिया के गड़वार ब्लाक के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। कार्य मानक के अनुरूप नहीं मिले। काम अपूर्ण पाए गए। प्रकरण में खंड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी एवं कोटेदारों ने आपस में मिलीभगत कर मस्टररोल पर फर्जी श्रमिको...