बलिया, नवम्बर 9 -- मनियर (बलिया)। डेरा से घर लौट रहे युवक की तीन लोगों ने रास्ते में घेरकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। केस दर्ज कर पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इलाके के महलीपुर निवासी 23 वर्षीय चंदन राजभर कुछ दूरी पर स्थित अपने डेरा पर था। रात में वह घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने घेर लिया तथा कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। जानकारी होने के बाद गांव-घर के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची ने पूछताछ के बाद शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि आरोपी गांव के ही रहने वाले है। हालांकि इस घटना के पीछे के कारणों की जानकारी पुलिस करने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...