बेगुसराय, मई 6 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना में नए इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बिकास कुमार राय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी कुमारी का थानाध्यक्ष के रूप में तीन माह का कार्यकाल समाप्त होने पर पद रिक्त था। इस पर नए थानाध्यक्ष के रूप में विकास कुमार राय को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिस आदेश के आलोक में मंगलवार को थाना पहुंचकर बिकास कुमार राय ने प्रभार ग्रहण किया। मौके पर डीएसपी नेहा कुमारी भी पहुंचकर नए थानाध्यक्ष से बातचीत कर कई दिशा निर्देश दिया। पदभार ग्रहण करते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्ती में निकल पड़े।थानाध्यक्ष ने बताया अपराध पर अंकुश,अपराधी व वारंटी की गिरफ्तारी,पुलिस गस्ती तेज रखना,पीड़ित व्यक्ति को त्वरित सेवा,महिला हेल्पलाइन दुरुस्त,जमीन संबंधी विवाद का शनिवार को जनता दरवार में सुनवाई ...