बेगुसराय, मई 9 -- बलिया, एक संवाददाता। गुरुवार को डीएसपी नेहा कुमारी व एसडीओ रोहित कुमार के संयुक्त नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर स्थित चकलाघर में की गई छापेमारी के दौरान हिरासत में लिये गये एक पुरुष एवं दो महिला को शुक्रवार को पुलिस के द्वारा जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में मथुरापुर स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी की गयी। देह व्यापार में संलिप्त संचालक वकील खलीफा के पुत्र सुभाष खलीफा, पप्पू खलीफा की पत्नी मीणा कुमारी एवं पिंटू खलीफा की पत्नी रानी कुमारी को हिरासत में लिया गया। छापेमारी के दौरान मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किये गये। पूछताछ के बाद तीनों पर प्राथमिकी संख्या 54/25 दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्द...