बक्सर, अक्टूबर 17 -- कार्रवाई कम्हरियां गांव के पास हाथ-पैर बांधकर एक युवक को फेंक दिया गया था पुलिस ने संतोष से लूटा गया ई-रिक्शा और उसका मोबाइल बरामद किया बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बारह दिनों पहले बलिया निवासी ई-रिक्शा चालक को अधमरा कर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटा गया ई-रिक्शा और चालक का मोबाइल भी बरामद किया गया है। बता दें कि बीते 5 अक्टूबर की रात मुफस्सिल थाना के कम्हरियां गांव के पास हाथ-पैर बांधकर एक युवक को फेंक दिया गया था। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। बलिया जिले के भरौली निवासी युवक संतोष यादव ने पुलिस को बताया कि वह भरौली से बक्सर स्टेशन के बीच ई रिक्शा चलाता है। 5 अक्टूबर की रात उसे अपराधियों ने पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा। फिर मरा हुआ समझकर उसे कम्हरियां गांव के ...