बेगुसराय, मई 11 -- बलिया, एक संवाददाता। विकास के इस दौर में गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का दावा किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा, इच्छाशक्ति विहीन राजनेताओं व निर्माण कार्य में व्याप्त लूट-खसोट की वजह से प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण सड़कें अपनी बदहाली पर वर्षों से आंसू बहा रही है। इन सभी अति महत्वपूर्ण सड़कों पर बरसात की बात तो दूर सुखाड़ के दिनों में भी गुजरना व चलना मुश्किल हो जाता है। विभिन्न ग्रामीण सड़कों की जर्जरता, बदहाली व उड़ती धूल से तंग आ चुके आमजन अब आंदोलन पर उतारू हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के लखमिनियां चेचियाही बांध से मधूसुदनपुर होते हुए शाहपुर, भवानंदपुर, शिवनगर के अलावा मुंगेर जिला के कुतलूपुर पंचायत के बहादुरनगर को जोड़ने वाली सड़क, बलिया बाजार स्थित हाई स्कूल के सामने से भगतपुर जाने वाली सड़क सहित कई अन्य ग्...