बलिया, दिसम्बर 19 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कासिम बाजार की रहने वाली अलक्ष्या सिंह ने 'मिस उत्तर प्रदेश 2025' का खिताब अपने नाम पर बलिया का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश कलाकार संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में कुल 13 प्रतिभागियों में अपनी श्रेष्ठता साबित कर माथे पर ताज सजाने वाली अलक्ष्या की इस उपलब्धि से लोगों में खुशी है। सोशल मीडिया पर बधाईयों का दौर जारी है। टीडी कालेज की पूर्व सहायक प्रोफेसर डॉ. दिवा सिंह और सचिन सिंह की इकलौती बेटी अलक्ष्या ने प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई हॉलीक्रास स्कूल (बलिया) से की। वर्ष 2024 में यहां से 12वीं पास करने के बाद उसने आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ के एक निजी कालेज में प्रवेश किया। वहां से वह फिलहाल बीबीए (बैचलर इन विजुअल आर्ट) का कोर्स कर रही है। मिस उत्तर प्रदेश के लिए प्र...