पटना, जून 23 -- बेगूसराय के बलिया अनुमंडल में नया कोर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण होगा। साथ ही, न्यायिक पदााधिकारियों के आवासीय क्वार्टर के लिए 6.049 एकड़ रैयती भूमि अर्जित की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग ने 28.6 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। सोमवार को इस बात की जानकारी उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर में वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों के लिए जी प्लस 3 आवसीय भवन निर्माण के लिए 6.05 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय न्यायालयों की आधारभूत संरचना के लिए भूमि उपलब्ध कराने से न्याय प्रक्रिया सुविधाजनक होगी। इससे स्थानीय वादों का त्वरित निपटारा हो सकेगा। वहीं, अधिकारियों को सरकारी आवास मिलने से वाणिज्य कर विभाग की कार्य क्षमता बढ़ेगी और अधिक राजस्व वसूली के रूप में इसका लाभ मि...