छपरा, सितम्बर 26 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। 27 सितंबर को ओल्हनपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर जदयू कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर सक्रिय हैं। ओल्हनपुर, बाल्डीहा, जलालपुर, शाहपुर, खुदाईबाग, भुआलपुर, खाजा सराय, कालूपुर, पटेढा, जगदीशपुर, नारायणचक और माधोपुर समेत कई गांवों में सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बैठक कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी मुख्य अतिथि होंगे। पार्टी का दावा है कि ...