धनबाद, नवम्बर 21 -- बलियापुर। बलियापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 21 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होगा। सीओ सह बीडीओ मुरारी नायक के अनुसार 21 नवंबर को मुकुंदा, 22 नवंबर को कुसमाटांड़, 24 नवंबर को आमझर व आमटाल, 25 नवंबर को पलानी, 26 नवंबर को करमाटांड़, 27 नवंबर को जगदीश, 28 नवंबर को प्रधानखंता, 29 नवंबर को सिंदूरपुर, एक दिसंबर को दोलाबड़, दो दिसंबर को दुधिया, तीन दिसंबर को बलियापुर पूर्वी, चार दिसंबर को बलियापुर पश्चिमी, पांच दिसंबर को भिखराजपुर, छ: दिसंबर को अलकडीहा व चांदकुइयां, आठ दिसंबर को बड़ादहा, दस दिसंबर को वीरसिंहपुर, 11 दिसंबर को घड़बड़, 12 दिसंबर को छाताटांड़, 13 दिसंबर को परसबनियां व 15 दिसंबर को सुरूंगा में कार्यक्रम होगा। इसकी जानकारी सांसद, विधायक सहित संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को दे दी गई है।

हिंदी ह...