धनबाद, जुलाई 1 -- बलियापुर। पुलिस ने सोमवार को प्रधानखंता स्टेशन के पास महिला के गले से चेन व लॉकेट छीन कर भाग रहे बदमाशों को धर दबोचा। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया। घटना शनिवार रात आठ बजे की है। भुक्तभोगी महिला प्रधानखंता स्टेशन में आसनसोल पैसेंजर से उतरी। वहां से आगे बढ़ते ही घात लगाए बैठे बदमाशों ने महिला के गले से चेन व लॉकेट छीनकर भागने लगे। मौके पर वहां गश्ती पुलिस मौजूद थी। नजर पड़ते ही पुलिस पीछे पड़ गई। गोलू केसरी नामक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया। घटना में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने कतरास श्यामडीह मोड़ व सलानडीह में छापेमारी कर धर दबोचा। भुक्तभोगी महिला प्रधानखंता गांव की बताई जा रही है। मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...