धनबाद, अगस्त 19 -- बलियापुर। पूजा-अर्चना व बलि के साथ ही सोमवार को कुसमाटांड़ बांधटांड़ सहित आसपास के गांवों में तीन दिवसीय मनसा पूजा धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ देवी की पूजा-अर्चना से हुई। श्रद्धालुओं ने देवी मनसा की पूजा-अर्चना की। परिवार व समाज की खुशहाली की कामना की। दोपहर बाद अतिथि सत्कार का दौर जो शुरू हुआ, देर शाम तक चला। पूजा को लेकर गांवों में उत्सवी जैसा माहौल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...