धनबाद, नवम्बर 9 -- संतोष कुमार महतो बलियापुर। बलियापुर में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना कृषि के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रही है। 2007 में इसका उद्घाटन झारखंड के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम सैयदसिब्ते रजी ने किया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिले के आला अधिकारियों व किसानों के अलावे बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति डॉ0 एनएन सिंह भी मौजद थे। उन दिनों वरीय वैज्ञानिक डॉ0 देवकांत प्रसाद कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वयक रहे। बीज प्रसंस्करण, मिट्टी जांच केन्द्र, मशरूम उत्पादन, टिसु कल्चर, सिलाइ-कढ़ाइ प्रशिक्षण, प्रोसेसिंग युनिट, वर्मी कंपोस्ट, मातृत्व पौधा, टेक्नोलॉजी पार्क आदि सहित बारह युनिटों के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र का संचालन शुरू हुआ। यहां प्रतिवर्ष दो से ढ़ाइ हजार किसानों को कृषि की नइ तकनीक पर प्रशिक्षण दि...