धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर आंचलिक क्षेत्र की 67वीं शाखा बलियापुर में खोली गई। इसका उद्घाटन गुरुवार को बलियापुर बीडीओ प्रभाष चंद्र दास और सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने किया। यह बैंक ऑफ बड़ौदा की जिले में 11वीं शाखा है। शशांक गुप्ता को शाखा प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस उपलक्ष्य में जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख मनीष प्रकाश सिन्हा, कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। सीओ ने बताया कि सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन हो या फिर साइबर फ्राड से लोगों को जागरूक करने की प्रतिबद्धता, हर मानकों पर बैंक आफ बड़ौदा अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...