धनबाद, दिसम्बर 19 -- अमन्या सुरेश धनबाद। बलियापुर में लघु सिंचाई विभाग की अमृत सरोवर योजना में सरकारी राशि का गबन किया गया है। संवेदकों ने टेंडर के नियमों को अनदेखा कर तीन तालाबों के निर्माण के नाम पर 60 लाख रुपए की राशि का भुगतान करा लिया। जिन तालाबों का भुगतान विभाग ने वर्षों पहले कर दिया, वह आज तक अधूरे पड़े हैं। इन तालाबों में न घाट बनाए गए और न ही महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बने। इसके बावजूद विभाग के इंजीनियरों की मिलीभगत से पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया। बलियापुर के परघा, दुधिया, परसबनिया गांव में अमृत सरोवर योजना के तहत नए तालाब का निर्माण किया गया है। अमृत सरोवर योजना के तहत एक तालाब निर्माण में 20 लाख 8 हजार रुपए का बजट आवंटित किया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने बिना काम पूरा किए ही पूरे पैसे ले लिए हैं। काम की गुणवत...