धनबाद, सितम्बर 22 -- बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। आक्रोशित उपभोक्ता सुबह दस बजे बलियापुर चौक पहूंचे। विद्युत विभाग व डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोनों प्रबंधन का पुतला दहन किया। कहा कि यदि अबिलंब विद्युतापुर्त्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करने के लिए विवश हो जाऐंगें। लोगों ने बलियापुर चौक पर इसको ले बैठक आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की। मुखिया गणेश महतो, अनवरअली खान, बेंगु ठाकुर, मुस्ताक आलम, देवु ठाकुर, देवाशीष पांडेय, गिरधारीलाल अग्रवाल, शंकर रविदास, विश्वजीत मुखर्जी, जाहिद अंसारी, आशीष कर, सोनु कुमार आदि मौके पर थे। दूसरी तरफ उपभोक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुकुंदा कार्यालय पहूंच मौजूद अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। दूरभाष पर वरीय अधिकारियों से शिकायत की। स्...