धनबाद, मई 31 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। बलियापुर चौक के चारों ओर लगाए गए चार होर्डिंग्स को लेकर सीओ ने शुक्रवार को आम इश्तेहार जारी किया। सीओ का कहना है कि बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति लिए बीच चौक पर होर्डिंग्स लगाया जाना गलत है। सीओ की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि दो जून तक संबंधित व्यक्ति या संस्था बलियापुर चौक पर लगाए गए होर्डिंग्स से संबंधित राजस्व दस्तावेज प्रस्तुत करे। अन्यथा मामले में एकतरफा कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करनेवाले किसी भी व्यक्ति अथवा निजी संस्था को बख्शा नहीं जाएगा। सरकारी भूमि का इस्तेमाल सार्वजनिक उद्येश्यों की पूर्त्ति के लिए ही किया जा सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...