धनबाद, मई 27 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। दोलाबड़, बड़ादहा, भिखराजपुर, मुकुंदा, अलकडीहा, परसबनियां, छाताटांड़, वीरसिंहपुर आदि सहित प्रखंड के 23 में 19 पंचायतों में सोमवार को मनरेगा के तहत पंचायतस्तरीय जनसुनवाई हुई। मौके पर संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, लाभुक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। पंचायतस्तरीय जनसुनवाई के दौरान विभिन्न पंचायतों में कई गड़बड़ियां सामने आई। अंकेक्षण दल ने इसके लिए संबंधित मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक से जवाब-तलब किया। प्रधानखंता, सिंदूरपुर, सुरूंगा, बलियापुर पुर्वी सहित बाकी चार पंचायतों में दो जून को जनसुनवाई होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...