धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता बलियापुर के मां अस्पताल डायग्नोस्टिक सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया गया है। जिलास्तरीय पीसी एंड पीएनडीटी की टीम शनिवार को अस्पताल में जांच को पहुंची। जांच टीम ने पाया कि सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन को अनधिकृत व्यक्ति चला रहा है। वहां कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं था। टीम ने अस्पताल तथा सेंटर की भी जांच की। जांच में कुछ और भी गड़बड़ी मिली। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया। संचालक से कागजात की मांग की। जांच टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी रवीन्द्रनाथ ठाकुर, सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ सैम्स तबरेज आलम एवं एनजीओ से नीता सिन्हा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...